बीटिंग रिट्रीट समारोह संपन्न, रोशनी में नहाया संसद भवन
                                        
                                        
                                            बीटिंग द रिट्रीट समारोह चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह की परिणति का प्रतीक है.
- 
                                               
 
                                                     विजय चौक पर पारंपरिक भव्यता के बीच नई दिल्ली में बीटिंग द रिट्रीट समारोह शुरू हुआ. - 
                                               
 
                                                     सशस्त्र बलों के तीन विंगों के बैंड के कर्मियों ने सिंक्रोनाइज़ मार्च किया. - 
                                               
 
                                                     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में शामिल हुए. - 
                                               
 
                                                     बीटिंग रिट्रीट समारोह भारत के राष्ट्रपति के आगमन के साथ शुरू होता है. - 
                                               
 
                                                     दिल्ली में समारोह के समापन के बाद रायसीना हिल की चमक देखते ही बन रही थी. 
Advertisement
                                                            Advertisement