‘सपोर्ट माय स्कूल टेलिथॉन' के लिए ‘दादा' ने चलाया बल्ला
‘सपोर्ट माय स्कूल टेलिथॉन' के लिए ‘दादा' ने चलाया बल्ला
-
'सपोर्ट माय स्कूल' को एक बड़े स्तर पर ले जाने के लिए एनडीटीवी और कोका-कोला ने एक साथ मिलकर शानदार काम किया है। इस मुहिम के जरिए एनडीटीवी अपने मिशन 1000 स्वच्छ स्कूल के करीब पहुंचा है।
-
स्टेज पर छात्रों को बैटिंग प्रेक्टिस कराते सौरव गांगुली।
-
किंग ऑफ ड्राइव गांगुली कवर ड्राइव सिखाने के लिए तैयार।
-
स्कूल से नाता तोड़ चुकी रूबी रावत सपोर्ट माय स्कूल के जरिए विक्रम चंद्रा, सौरव गांगुली और वेंकाटेश किनी को बताते हुए कि आखिर कैसे सपोर्ट माय स्कूल ने की उसकी मदद।
-
स्टेज पर एक साथ कैंपेन के एम्बैसडर सौरव गांगुली और एनडीटीवी के सीईओ विक्रम चंद्रा।
-
टेलीथॉन के दौरान दादा ने समझाया हम कैसे कर सकते हैं गरीब बच्चों की मदद और उन्हें बना सकते हैं चैंपियन।
-
कोका-कोला इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ वेंकटेश किनी ने भी समझाया कैंपेन का महत्व।
-
शो के दौरान विक्रम चंद्रा ने कहा कि स्कूल हमारे जीवन की अब तक का सबसे अच्छा समय, जिसने हमे वो बनाया जो हम आज बने।
-
एबिलिटी अनलिमिटेड के साथ सपोर्ट माय स्कूल की शुरुआत।
-
हमारे देश के बेमिसाल हीरोज ने दी शानदार परफॉर्मेंस।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement