बस्तर, भेद भरम से हिसाब तक: 2024 के बोल्ड स्टोरी टेलिंग पर डालें एक नजर
विपुल अमृतलाल शाह की बोल्ड स्टोरी टेलिंग बस्तर, भेद भरम से हिसाब तक की कमिटमेंट बरकरार है!
-
विपुल अमृतलाल शाह इंडियन सिनेमा के सबसे पॉपुलर और शानदार फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो हमेशा अनोखी और दमदार फिल्में बनाते हैं. 2024 के आखिर में देखें कि विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी दिलचस्प और साहसी कहानियों से कैसे अपना वादा निभाया है.
-
बस्तर: द नक्सल स्टोरी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सल-माओवादी उग्रवाद और अप्रैल 2010 के दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए विपुल अमृतलाल शाह ने एक पेचीदा और संवेदनशील विषय को बेहतरीन साहस के साथ उठाया, और नक्सलियों की दुनिया को उस तरीके से दिखाया जो पहले कभी नहीं दिखाया गया.
-
भेद भरम - रहस्यों का मायाजाल लंबे समय बाद दर्शकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. यह शो हरकिशन मेहता के पॉपुलर उपन्यास पर आधारित है. भेद भ्रम के साथ, फिल्म मेकर ने सुपर नेचुरल और हॉरर जॉनर में कदम रखा, और अपनी वर्सेटिलिटी को एक बार फिर दिखाया है.
-
हाल की प्रोडक्शन हिसाब ने अपनी घोषणा के बाद काफी ध्यान अपनी तरफ खींचा है. यह आंखें के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह की एक और बैंक लूट पर आधारित फिल्म है. इस प्रोजेक्ट के साथ, वह फिर से लूट की कहानियों पर काम कर रहे हैं, और अपनी रोचक और थ्रिलिंग कहानियाँ देने की अपनी पहचान को और मजबूत कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement