'बनेगा स्वस्थ इंडिया' लॉन्च: जानें अमिताभ बच्चन की ओर से कही गईं 5 बड़ी बातें...
एनडीटीवी-डेटॉल के 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कैंपेन को सोमवार को लॉन्च किया गया. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस कैंपेन को लॉन्च किया और साथ ही स्वच्छता को लेकर अपना पक्ष भी रखा.
-
'हमने लोगों को यह महसूस करने में मदद की कि कैसे कचरा जीवन बर्बाद कर रहा है. स्वच्छ भारत अभियान के पिछले पांच वर्षों में स्वच्छ भारत के पांच अलग-अलग पहलुओं को उजागर किया गया. महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, हम अपनी पहल को एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं. जब तक हम स्वस्थ नहीं होंगे तब तक स्वच्छ भारत अधूरा है.'
-
'हमें एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगा, जहां बच्चे स्वस्थ हों और वे बिना किसी जोखिम के पैदा हों.'
-
'मैं आप सभी से कहता हूं कि आप अपना हर बार चेकअप जरूर कराएं, क्योंकि जब मैं 8 साल का था, तब मुझे टीबी था. मेरे 25 फीसदी लीवर में खराबी होने के बावजूद भी मैं अपने जीवन के 20 साल निकाल चुका हूं, इसका कारण मेरा हर बार का रेगुलर चेकअप कराना है.'
-
'आंगनवाड़ी लोग वास्तव में लोगों में स्वच्छता का संदेश देते हैं. इन्हें अधिकतम प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए.'
-
'मैं 100 स्वास्थ्य बॉक्स दान दे रहा हूं, जो हाल ही में बनीं माताओं को पोषण देंगे.'
Advertisement
Advertisement