अद्भुत... नवरात्रि में माता रानी का 51 लाख रुपये के नोटों से श्रृंगार

नवरात्रि को लेकर देश भर में पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है और माता रानी को अलग-अलग तरह के भव्य श्रृंगार भी धराया जा रहा है. लेकिन उदयपुर में माता रानी का नोटों का श्रृंगार किया गया है. उदयपुर के भुवाणा स्थित बालेश्वरी माता को 51 लाख से अधिक नोटों का श्रृंगार किया गया.

  • बालेश्वरी नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 सालों से माता रानी का नोटों से श्रृंगार किया जा रहा है.
    बालेश्वरी नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 सालों से माता रानी का नोटों से श्रृंगार किया जा रहा है.
  • Advertisement
  • यहां माता रानी के श्रृंगार में 50 रुपये ,100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये तक के नोटों का इस्‍तेमाल किया गया है.
    यहां माता रानी के श्रृंगार में 50 रुपये ,100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये तक के नोटों का इस्‍तेमाल किया गया है.
  • बालेश्वर नवयुवक मंडल द्वारा 51 लाख 51 हजार 551 रुपये के नोटों से माता रानी और दरबार को सजाया गया है.
    बालेश्वर नवयुवक मंडल द्वारा 51 लाख 51 हजार 551 रुपये के नोटों से माता रानी और दरबार को सजाया गया है.
  • बालेश्वरी माता को पहले साल 11 लाख 11 हजार 111, दूसरे साल 21 लाख 21 हजार 121, तीसरे साल 31 लाख 31 हजार 131 और चौथे साल 51 लाख 51 हजार 151 रुपये से सजाया गया है.
    बालेश्वरी माता को पहले साल 11 लाख 11 हजार 111, दूसरे साल 21 लाख 21 हजार 121, तीसरे साल 31 लाख 31 हजार 131 और चौथे साल 51 लाख 51 हजार 151 रुपये से सजाया गया है.
  • Advertisement