अवॉर्ड फंक्‍शन में पहुंचे सितारे, कुछ यूं दिखे बद्री और उसकी दुल्‍हनिया

शनिवार रात मुंबई में मिर्ची म्‍यूजिक अवॉर्ड फंक्‍शन हुआ जहां बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. इस मौके पर वरुण और आलिया अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के मूड में ही दिखे.

  • फिल्‍म 'बद्रीनाथ की दुल्‍‍हनिया' में वरुण धवन और आलिया भट्ट एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले यह जोड़ी 'हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया' और 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आ चुकी है.
    फिल्‍म 'बद्रीनाथ की दुल्‍‍हनिया' में वरुण धवन और आलिया भट्ट एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले यह जोड़ी 'हम्‍प्‍टी शर्मा की दुल्‍हनिया' और 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आ चुकी है.
  • Advertisement
  • बद्री और उनकी दुल्‍‍हनिया अपनी ही बातों में मगन हैं.
    बद्री और उनकी दुल्‍‍हनिया अपनी ही बातों में मगन हैं.
  • यहां शिल्‍पा शेट्टी कुछ इस अंदाज में पहुंचीं.
    यहां शिल्‍पा शेट्टी कुछ इस अंदाज में पहुंचीं.
  • एक्‍ट्रेस डेसी शाह इस मौके पर नेवी ब्‍लू ड्रेस में दिखीं.
    एक्‍ट्रेस डेसी शाह इस मौके पर नेवी ब्‍लू ड्रेस में दिखीं.
  • Advertisement
  • सिंगर-एक्‍ट्रेस सोफिया चौधरी रेड हॉट अवतार में यहां पहुंचीं.
    सिंगर-एक्‍ट्रेस सोफिया चौधरी रेड हॉट अवतार में यहां पहुंचीं.
  • एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कुछ इस अंदाज में एंट्री की.
    एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कुछ इस अंदाज में एंट्री की.
  • करण जौहर हमेशा की तरह अपने फेवरिट ब्‍लैक कलर में नजर आए.
    करण जौहर हमेशा की तरह अपने फेवरिट ब्‍लैक कलर में नजर आए.
  • Advertisement