अयोध्‍या राम मंदिर: गर्भगृह की तस्वीरें आईं सामने, शानदार नजारे ने जीत लिया दिल

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब 7 दिन बचे हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इससे पहले राम मंदिर गर्भ गृह की तस्वीरें जारी की गई हैं.

  • तस्‍वीरों में मंदिर के अंदर लगाया गया सोने का दरवाजा भी दिखाया गया है. ऐसे कुल 13 दरवाजे यहां लगने हैं. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
    तस्‍वीरों में मंदिर के अंदर लगाया गया सोने का दरवाजा भी दिखाया गया है. ऐसे कुल 13 दरवाजे यहां लगने हैं. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
  • Advertisement
  • स्‍वर्ण रोशनी में नहाया मंदिर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
    स्‍वर्ण रोशनी में नहाया मंदिर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
  • तस्‍वीरों में निर्माण कार्य आख़िरी चरण में नज़र आ रहा है.  (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
    तस्‍वीरों में निर्माण कार्य आख़िरी चरण में नज़र आ रहा है. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
  • नागपुर के प्रफुल्ल माटेगांवकर ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है.फोटो:पीटीआई
    नागपुर के प्रफुल्ल माटेगांवकर ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है.फोटो:पीटीआई
  • Advertisement
  • प्राण-प्रतिष्‍ठा से पहले अयोध्‍या को भगवान राम के रंग में रंगा जा रहा है. अयोध्या के टेढ़ी बाजार में एक इमारत की दीवार पर भगवान राम का पोस्टर लगाया गया है. फोटो: एएनआई
    प्राण-प्रतिष्‍ठा से पहले अयोध्‍या को भगवान राम के रंग में रंगा जा रहा है. अयोध्या के टेढ़ी बाजार में एक इमारत की दीवार पर भगवान राम का पोस्टर लगाया गया है. फोटो: एएनआई