आज मंदिर में प्रवेश करेंगे भगवान राम, अयोध्या में निकाली जाएगी रामलला की शोभायात्रा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान मंगलवार से प्रारंभ हुआ था और आज इसका दूसरा दिन है. वहीं, आज यानी बुधवार को रामलला की मूर्ति लेकर जुलूस अयोध्या पहुंचेगा.
-
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान मंगलवार से प्रारंभ हुआ था. फोटो: पीटीआई
-
16 जनवरी यानी मंगलवार को कार्यक्रम के पहले दिन राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह की रस्में शुरू हो गईं. फोटो: पीटीआई
-
मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त यजमान ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रायश्चित समारोह का संचालन किया. सरयू नदी के किनारे दशविध स्नान, विष्णु पूजा और गाय का तर्पण किया गया. फोटो: पीटीआई
-
17 जनवरी बुधवार यानी आज रामलला की मूर्ति जुलूस के साथ अयोध्या पहुंचेगी. मंगल कलश में सरयू का जल लेकर भक्त राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे. फोटो: एएनआई
-
भगवान राम की प्रतिमा को नए राम मंदिर परिसर में ले जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं. फोटो: एएनआई
-
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक दोपहर 1:20 के आसपास जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक- कुमारी -सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा और भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा. फोटो: एएनआई
-
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति को स्थायी तौर पर गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा. इसके लिए मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. फोटो: एएनआई
-
इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि अयोध्या पहुंचेंगे. फोटो: एएनआई
-
अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को राम मंदिर उद्घाटन का न्योता भेजा गया है. इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. फोटो: पीटीआई
-
प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले महिलाओं ने 'कलश यात्रा' निकाली. फोटो: पीटीआई
-
इस 'कलश यात्रा' में लगभग 500 से अधिक महिलाएं शामिल रहीं. फोटो: पीटीआई
-
श्री राम नगरी में अयोध्या महानगर की महिलाओं ने सुबह सरयू तट से इस यात्रा का शुभारंभ किया. फोटो: पीटीआई
-
श्री राम की पताका फहराते सिर पर कलश में भरा मां सरयू का जल लेकर महिलाएं राम धुन पर झूमते व भगवान राम की जयकार करते निकली थीं. फोटो: पीटीआई
-
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले 'कलश यात्रा' के दौरान श्रद्धालु. फोटो: पीटीआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement