Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिष्ठा के बाद सोने से सजी रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे.

  • अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. राम मंदिर में गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं.
    अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. राम मंदिर में गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं.
  • Advertisement
  • इस अवसर पर गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे.
    इस अवसर पर गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे.
  • पीएम  मोदी क्रीम रंग की धोती और पटका के साथ सुनहरा कुर्ता पहने हुए मंदिर पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अभिषेक समारोह के लिए 'संकल्प' लिया.
    पीएम मोदी क्रीम रंग की धोती और पटका के साथ सुनहरा कुर्ता पहने हुए मंदिर पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अभिषेक समारोह के लिए 'संकल्प' लिया.
  • प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुस्‍कुराते हुए दिख रहे हैं.
    प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला मुस्‍कुराते हुए दिख रहे हैं.
  • Advertisement
  • सामने आई तस्वीर में रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है.
    सामने आई तस्वीर में रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है.
  • पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी.
    पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी.
  • समारोह के बाद पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. उनका कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. वह मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे.
    समारोह के बाद पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे. उनका कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है. वह मंदिर निर्माण से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे.
  • Advertisement
  • राम मंदिर परिसर में प्रवेश करने के टाइम पीएम के हाथ में लाल चुनरी और एक चांदी का छत्र दिख रहा था.
    राम मंदिर परिसर में प्रवेश करने के टाइम पीएम के हाथ में लाल चुनरी और एक चांदी का छत्र दिख रहा था.