घर में यहां रोज जलाएं दीया, बढ़ेगा धन-धान्य
हिंदू धर्म में दीया जलाने का विशेष महत्व है. पूजा से जुड़े नियमों में दीया जलाना जरूरी बताया गया है.
-
हिंदू धर्म में पूजा के समय दीया जलाना शुभ माना गया है. सुबह-शाम की पूजा में दीया जलाना जरूरी बताया गया है. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. -
भगवान की पूजा व आरती में दीया जलाने का विधान है. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर भी दीया जलाना अत्यंत शुभकारी माना गया है. -
मान्यता है कि गोधुली बेला में घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मां लक्ष्मी का वास बना रहता है. -
मुख्य द्वार पर प्रतिदिन दीया जलाने से नकारात्मक प्रभाव घर से दूर रहते हैं. -
घर के मुख्य द्वार पर सरसों या तिल के तेल का दीया जलाया जा सकता है. -
घर के मुख्य द्वार के साथ ही संध्या के समय तुलसी पर भी एक जलता दीया रखना चाहिए. इससे धन की तंगी दूर होती है. -
शास्त्रों में भी दीपक जलाने को जीवन की परेशानियां दूर करने वाला बताया गया है. अग्नि को पवित्र और दोषों का दूर करने वाला माना गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement