विधानसभा चुनाव: राजस्थान के रण में पीएम मोदी, पाली रैली में कहा- कांग्रेस ने राजस्थान में किया जमकर भ्रष्टाचार

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पाली में रैली की. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. दंगे कराए गए.

  • रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद है. वो तुष्टिकरण करती है.  फोटो: एएनआई
    रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद है. वो तुष्टिकरण करती है. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • पीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर भी निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को ख़त्म करना चाहता है. इन्होंने महिलाओं का अपमान किया. फोटो: एएनआई
    पीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर भी निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को ख़त्म करना चाहता है. इन्होंने महिलाओं का अपमान किया. फोटो: एएनआई
  • प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया ‘‘कांग्रेस व इसके 'घमंडिया' साथियों की सोच महिला विरोधी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. फोटो: एएनआई
    प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया ‘‘कांग्रेस व इसके 'घमंडिया' साथियों की सोच महिला विरोधी है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. फोटो: एएनआई
  • पाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भारी भीड़ नजर आई.समर्थकों ने हाथों में होर्डिंग भी लिए हुए थे. फोटो: एएनआई
    पाली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भारी भीड़ नजर आई.समर्थकों ने हाथों में होर्डिंग भी लिए हुए थे. फोटो: एएनआई
  • Advertisement