उत्तराखंड चुनाव: पोलिंग बूथों पर दिखाई दिए जाने-माने चेहरे

उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग हुई. पहाड़ी राज्य की जनता ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

  • उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
    उत्तराखंड में 69 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
  • Advertisement
  • देहरादून में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने मतदान किया.
    देहरादून में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने मतदान किया.
  • मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस सहित करीब 30,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों के अलावा करीब 60,000 मतदान कर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है.
    मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस सहित करीब 30,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षाकर्मियों के अलावा करीब 60,000 मतदान कर्मियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है.
  • प्रदेश में इन विधानसभा चुनावों में पहली बार तीन विधानसभा क्षेत्रों, हरिद्वार जिले के भेल रानीपुर, उधम सिंह नगर के रूद्रपुर तथा देहरादून जिले के धर्मपुर, में वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिये मतदाता खुद यह देख सकेंगे कि उनका वोट उसी प्रत्याशी को गया है, जिसके लिए उन्होंने ईवीएम पर बटन दबाया था.
    प्रदेश में इन विधानसभा चुनावों में पहली बार तीन विधानसभा क्षेत्रों, हरिद्वार जिले के भेल रानीपुर, उधम सिंह नगर के रूद्रपुर तथा देहरादून जिले के धर्मपुर, में वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिये मतदाता खुद यह देख सकेंगे कि उनका वोट उसी प्रत्याशी को गया है, जिसके लिए उन्होंने ईवीएम पर बटन दबाया था.
  • Advertisement
  • बाबा रामदेव हरिद्वार में बूथ नंबर 106 पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी प्रमाणिकता से अपना राजधर्म निभा रहे हैं.
    बाबा रामदेव हरिद्वार में बूथ नंबर 106 पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी प्रमाणिकता से अपना राजधर्म निभा रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धर्मपुर के बूथ नंबर 45 पर मतदान किया.
    मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धर्मपुर के बूथ नंबर 45 पर मतदान किया.
  • देहरादून में मतदान के बाद पोलिंग बूथ के बाहर लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए.
    देहरादून में मतदान के बाद पोलिंग बूथ के बाहर लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए.
  • Advertisement