Asian Games 2023: महिलाओं के बाद अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने किया कमाल, जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. टीम इंडिया पहली बार क्रिकेट में उतरी थी और सफलता हासिल कर ली.

  • भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एश‍ियन गेम्स में इत‍िहास रच दिया है. टीम इंडिया ने एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल हास‍िल किया है. 
फोटो: ANI
    भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एश‍ियन गेम्स में इत‍िहास रच दिया है. टीम इंडिया ने एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल हास‍िल किया है. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • भारत और अफगान‍िस्तान का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बार‍िश की वजह से रद्द हो गया. भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले का टॉस भी बारिश के कारण देरी से हुआ था.
फोटो: AFP
    भारत और अफगान‍िस्तान का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बार‍िश की वजह से रद्द हो गया. भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले का टॉस भी बारिश के कारण देरी से हुआ था. फोटो: AFP
  • अफगान‍िस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. वहीं बार‍िश की वजह से जब मैच रुका तो अफगान‍िस्तान ने 112/5 (18.2 ओवर्स) का स्कोर बना लिया था. 
फोटो: AFP
    अफगान‍िस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. वहीं बार‍िश की वजह से जब मैच रुका तो अफगान‍िस्तान ने 112/5 (18.2 ओवर्स) का स्कोर बना लिया था. फोटो: AFP
  • भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को एक विकेट, शिवम दुबे को एक विकेट, शहबाज अहमद को एक विकेट और रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला.
फोटो: AFP
    भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को एक विकेट, शिवम दुबे को एक विकेट, शहबाज अहमद को एक विकेट और रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला. फोटो: AFP
  • Advertisement
  • अफगानिस्तान ने सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शाहिदुल्लाह कमाल ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया.  
फोटो: AFP
    अफगानिस्तान ने सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शाहिदुल्लाह कमाल ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. फोटो: AFP
  • यह मौजूदा एशियाई खेलों में भारत के लिए 27वां स्वर्ण है और क्रिकेट ने दोनों स्वर्ण पदक हासिल करके अपना योगदान दिया है. 
फोटो: @Twitter/BCCI
    यह मौजूदा एशियाई खेलों में भारत के लिए 27वां स्वर्ण है और क्रिकेट ने दोनों स्वर्ण पदक हासिल करके अपना योगदान दिया है. फोटो: @Twitter/BCCI