Asian Games 2023:  सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, पदक की तरफ बढ़ाया कदम
                                        
                                        
                                            भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की. यह मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ.
- 
                                                भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की. यह मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ. (ट्विटर: jswsports) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की. यह मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ. (ट्विटर: jswsports)
- 
                                                बारिश के चलते मैच रद्द होने के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई. भारत को बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिला. (ट्विटर: WeAreTeamIndia) बारिश के चलते मैच रद्द होने के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई. भारत को बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिला. (ट्विटर: WeAreTeamIndia)
- 
                                                भारतीय महिला टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन शेफाली वर्मा ने बनाए. शेफाली वर्मा ने 39 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. शेफाली ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के तथा चार चौके जड़े. (ट्विटर: 19thAGofficial) भारतीय महिला टीम के लिए इस मुकाबले में सबसे अधिक रन शेफाली वर्मा ने बनाए. शेफाली वर्मा ने 39 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. शेफाली ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के तथा चार चौके जड़े. (ट्विटर: 19thAGofficial)
- 
                                                मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंघम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन उनके क्षेत्ररक्षकों ने निराश बारिश के चलते मुकाबला पहले 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दो विकेट पर 173 रन बनाए थे. (ट्विटर: WeAreTeamIndia) मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंघम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन उनके क्षेत्ररक्षकों ने निराश बारिश के चलते मुकाबला पहले 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दो विकेट पर 173 रन बनाए थे. (ट्विटर: WeAreTeamIndia)
- 
                                                भारतीय महिला टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 29 गेंद में 47 रन बनाये. रिचा घोष ने सात गेंद में 21 रन का योगदान दिया. (इंस्टा-jemimahrodrigues) भारतीय महिला टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 29 गेंद में 47 रन बनाये. रिचा घोष ने सात गेंद में 21 रन का योगदान दिया. (इंस्टा-jemimahrodrigues)
- 
                                                भारत का अगला मुकाबला अब चौथे क्वाटर फाइनल की विजेता टीम से होगा. यह मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा. (इंस्टा-jemimahrodrigues) भारत का अगला मुकाबला अब चौथे क्वाटर फाइनल की विजेता टीम से होगा. यह मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाएगा. (इंस्टा-jemimahrodrigues)
Advertisement
                                                            Advertisement