Asian Games 2023: भारत की तरफ से इतने एथलीट आज़माएंगे अपनी किस्मत

भारतीय ओलंपिक संघ ने मंत्रालय के समक्ष 850 एथलीटों की सिफारिश की थी, जिनमें से 38 खेलों में इन 634 नामों को चुना गया. साल 2018 में एशियाई खेलों के पिछले संस्करण में कुल 572 एथलीटों ने भाग लिया था, जहां भारत 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीतकर लौटा था.

  • खेल मंत्रालय ने 23 सितंबर से शुरु होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 634 भारतीय खिलाड़ियों को मंजूरी दी. 
फोटो: @Twitter/AsianGamesOCA
    खेल मंत्रालय ने 23 सितंबर से शुरु होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 634 भारतीय खिलाड़ियों को मंजूरी दी. फोटो: @Twitter/AsianGamesOCA
  • Advertisement
  • पिछले 2018 जकार्ता एशियाड में भारत के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए 850 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की थी. 
फोटो: @Twitter/AsianGamesOCA
    पिछले 2018 जकार्ता एशियाड में भारत के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए 850 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की थी. फोटो: @Twitter/AsianGamesOCA
  • ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का 65 खिलाड़ियों का दल सबसे बड़ा है जिसमें 34 पुरुष और 31 महिलाएं शामिल हैं.  
फोटो: @Twitter/EquestrianEye
    ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का 65 खिलाड़ियों का दल सबसे बड़ा है जिसमें 34 पुरुष और 31 महिलाएं शामिल हैं. फोटो: @Twitter/EquestrianEye
  • एशियाई खेलों की 38 स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें कुल 44 फुटबॉलर (22 पुरुष और इतनी ही महिला) शामिल हैं. 
फोटो: @Twitter/IndianFootball
    एशियाई खेलों की 38 स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें कुल 44 फुटबॉलर (22 पुरुष और इतनी ही महिला) शामिल हैं. फोटो: @Twitter/IndianFootball
  • Advertisement
  • हॉकी का दल तीसरे नंबर पर है जिसमें 36 खिलाड़ी शामिल हैं. मंत्रालय ने पुरुष और महिला वर्ग से 18-18 खिलाड़ी चुने हैं. 
फोटो: @Twitter/@TheHockeyIndia
    हॉकी का दल तीसरे नंबर पर है जिसमें 36 खिलाड़ी शामिल हैं. मंत्रालय ने पुरुष और महिला वर्ग से 18-18 खिलाड़ी चुने हैं. फोटो: @Twitter/@TheHockeyIndia
  • निशानेबाजी में भारत निरंतर शानदार प्रदर्शन करता रहा है. इसमें 30 सदस्यीय दल हांगझोउ में निशाना लगाएगा और नौकायन से 33 खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है. 
फोटो: @Twitter/issf_official
    निशानेबाजी में भारत निरंतर शानदार प्रदर्शन करता रहा है. इसमें 30 सदस्यीय दल हांगझोउ में निशाना लगाएगा और नौकायन से 33 खिलाड़ियों को मंजूरी मिली है. फोटो: @Twitter/issf_official
  • मंत्रालय ने आईओए के तदर्थ पैनल के पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) के नाम की सिफारिश के फैसले के अनुसार चलते हुए उनका नाम सूची में शामिल किया है. 
फोटो: @Instagram/bajrangpunia60
    मंत्रालय ने आईओए के तदर्थ पैनल के पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) के नाम की सिफारिश के फैसले के अनुसार चलते हुए उनका नाम सूची में शामिल किया है. फोटो: @Instagram/bajrangpunia60
  • Advertisement