एशेज: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट में 146 रनों से दी मात
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने रविवार को होबार्ट में पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में 146 रन से इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.
-
ट्रैविस हेड ने सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी पर शानदार सेंचुरी बनाकर खेल को और रोमांचक मोड़ दिया.
-
स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को अपने दो विकेट से धूमिल कर दिया, बाद में उन्होंने अगले दिन एक और विकेट लिया.
-
मार्क वुड ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 155 रन पर बनाने में मदद मिली.
-
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस सीरीज के अंतिम मैच में अपनी टीम की तो पसंद थे ही मगर उन्होंने मैदान में 21 विकेट के साथ सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनकर खेला का मज़ा दोगुना कर दिया.
-
वहीं, कैमरून ग्रीन ने दूसरी पारी में तीन और पहली पारी में एक विकेट लिया, साथ ही में उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 74 रन भी बनाए.
-
हार और आलोचनाओं के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट "थ्री लायंस" को लीड करने के लिए काबिल है. साथ ही इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि रूट 27 जीत के साथ इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
Advertisement
Advertisement