भीषण हुआ ‘असानी', आंध्र प्रदेश के तटों के करीब पहुंचा तूफान

आंध्र प्रदेश में 'असानी' तूफान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. इस तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश प्रशासन भी अलर्ट पर है. वहीं प्रदेश के काकीनाडा जिले के कई हिस्सों में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है.

  • 'चक्रवात असानी' आज कमजोर होकर 'चक्रवाती तूफान' में बदल गया. वहीं ये तूफान आंध्र प्रदेश के कई तटों के करीब पहुंच गया है.  (फोटो-एएनआई)
    'चक्रवात असानी' आज कमजोर होकर 'चक्रवाती तूफान' में बदल गया. वहीं ये तूफान आंध्र प्रदेश के कई तटों के करीब पहुंच गया है. (फोटो-एएनआई)
  • Advertisement
  • चेतावनी के बीच आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. (फोटो-एएनआई)
    चेतावनी के बीच आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. (फोटो-एएनआई)
  • तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश में नौ टीमें तैनात की हैं, जबकि सात और टीमों को तैयार रहने को कहा गया है. वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. (फोटो-एएनआई)
    तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश में नौ टीमें तैनात की हैं, जबकि सात और टीमों को तैयार रहने को कहा गया है. वहीं प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. (फोटो-एएनआई)
  • भारतीय तटरक्षक बल के जवान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत सामग्री के साथ तैयार हैं.(फोटो-पीटीआई)
    भारतीय तटरक्षक बल के जवान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत सामग्री के साथ तैयार हैं.(फोटो-पीटीआई)
  • Advertisement
  • इससे पहले मंगलवार को विशाखापट्टनम चक्रवात चेतावनी केंद्र ने कहा था कि चक्रवात 'असानी' काकीनाडा तट से टकराएगा.(फोटो-एएनआई)
    इससे पहले मंगलवार को विशाखापट्टनम चक्रवात चेतावनी केंद्र ने कहा था कि चक्रवात 'असानी' काकीनाडा तट से टकराएगा.(फोटो-एएनआई)