‘Applause Entertainment' की पांचवीं वर्षगांठ की पार्टी में कई सितारे हुए शामिल
शनिवार को मुंबई में ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट' की पांचवीं वर्षगांठ पर एक पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में कई मशहूर सितारों ने शिरकत की.
-
एथनिक ड्रेस में गौहार खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
इलियाना डी'क्रूज़ व्हाइट सूट में बॉसी लग रही थीं. -
पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी के साथ पार्टी का हिस्सा बने. -
पवित्रा पुनिया अपने करीबी दोस्त एजाज खान के साथ पार्टी में शामिल हुईं. -
पार्टी में अर्सलान गोनी और सुजैन खान एक साथ नज़र आए. -
शरमन जोशी और मोना सिंह को भी पार्टी में देखा गया. -
मोना सिंह ब्लैक एंड ब्लू ड्रेस में सुंदर लग रही थीं. -
शरमन जोशी पार्टी में काफी हैंडसम लग रहे थे. -
ईशा देओल पार्टी में क्रीम शेड ड्रेस पहनकर पहुंचीं. -
समीर सोनी को भी पार्टी में देखा गया. -
मीता वशिष्ठ को भी पार्टी में देखा गया. -
एक्ट्रेस साई तम्हंकर पिंक ड्रेस में अमेज़िंग लग रही थीं. -
अरुणोदय सिंह को भी पार्टी में देखा गया. -
सुधीर मिश्रा भी पार्टी में नज़र आए. -
पारुल गुलाटी व्हाइट आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं. -
मशहूर एक्टर रजित कपूर भी पार्टी में शामिल हुए. -
सतीश कौशिक को भी पार्टी में देखा गया. -
एक्टर सुशांत सिंह भी पार्टी में शामिल हुए. -
मिलिंद गुनाजी भी पार्टी में नज़र आए. -
प्राजक्ता कोली ब्लैक आउटफिट में सुंदर लग रही थीं. -
कीर्ति कुल्हारी भी पार्टी में नज़र आईं. -
कोंकणा सेन शर्मा को भी पार्टी में देखा गया. -
एली अवराम ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
कुब्रा सैत को एक साथ पार्टी में देखा गया. -
व्हाइट सूट और ब्लू जीन्स में गुलशन ग्रोवर कूल लग रहे थे. -
स्पार्कल ड्रेस में श्रुति सेठ स्टनिंग लग रही थीं. -
दिग्गज एक्टर सौरभ शुक्ला भी पार्टी में पहुंचे. -
सैयामी खेड़ी को भी पार्टी में देखा गया. -
सुचित्रा पिल्लई भी पार्टी में नज़र आईं. -
राजेश खट्टर को टक्सीडो में पार्टी में देखा गया. -
कृतिका कामरा ब्लैक ड्रेस में कमाल की लग रही थीं. -
वालूश्चा डिसूजा व्हाइट ड्रेस में अमेज़िंग लग रही थीं. -
सोनी राज़दान को भी पार्टी में देखा गया. -
ब्लैक काफ्तान में दिव्या दत्ता काफी सुंदर लग रही थीं -
प्रतीक गांधी को भी पार्टी में देखा गया. -
अरबाज़ खान ब्लू सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. -
एक्ट्रेस रसिका दुग्गल भी पार्टी में शामिल हुईं. -
रणवीर शौरी को भी पार्टी में देखा गया. -
अर्जुन रामपाल भी पार्टी में शामिल हुए. -
अहाना खुराना को भी पार्टी में देखा गया. -
मुकेश छाबड़ा भी पार्टी का हिस्सा बने.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement