जहीर खान के Reception की सारी Limelight बटोर ले गए विराट-अनुष्का
शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे! इंडिया' से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन सोमवार रात मुंबई के ताज महल पैलेस में रखा गया.
-
जहीर खान और सागरिका ने 23 नवंबर को कोर्ट मैरिज की, इसके बाद करीबियों के साथ मेहंदी और संगीत फंक्शन एन्जॉय किया. सोमवार रात रखी गई रिसेप्शन पार्टी में जहीर ब्लू एंड व्हाइट शेरवानी में दिखे, जबकि सागरिका गोल्डन लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
इस रिसेप्शन पार्टी में विराट कोहली अपनी कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शामिल हुए. पार्टी में विराट ग्रे सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, जबकि अनुष्का ग्रे और सिल्वर लहंगा चोली लुक में नजर आईं. -
पार्टी में विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ये जोड़ी बेहद जच रही हैं. बेशक दोनों पार्टी का मैन अट्रेक्शन बने. -
जहीर खान के रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग जोड़ी को बधाई देने पहुंचे. -
युवराज सिंह, हेजल, सुरेश रैना पार्टी को एन्जॉय करते नजर आए. -
युवराज सिंह जस्ट मैरिड कपल जहीर और सागरिका के साथ दिखे. -
एक्ट्रेस बीना काक जहीर खान और सागरिका को बधाई देने पहुंचीं. -
अरशद वारसी पत्नी मारिया और एक्ट्रेस बीना काक के साथ नजर आए. -
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन नई नवेली दुल्हन के साथ स्पॉट हुईं. -
'चक दे! इंडिया' गर्ल सागरिका और चित्राशी साथ नजर आए. -
जहीर खान और सागरिका घाटगे को शादी की बधाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement