अनन्या पांडे ने पापा चंकी पांडेय और मां भावना पांडेय के साथ किया नाइट आउट
चंकी पांडे और भावना पांडे अपने परिवार के साथ नाइट आउट पर नज़र आए. परिवार ने रिसा का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
-
अनन्या पांडे ने अपनी बहन रिसा पांडे का बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. रेस्त्रां के बाहर अनन्या पापा चंकी पांडे के साथ कुछ यूं नज़र आईं. फोटो: वरिंदर चावला. -
इस दौरान अनन्या स्पोर्टी लुक में दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला. -
भावना पांडे भी खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: वरिंदर चावला. -
अहान पांडे रिसा के साथ दिखाई दिए. फोटो: वरिंदर चावला. -
फिटनेस इंस्ट्रक्टर डिने पांडे (अनन्या की आंटी) ने बेटी अलाना के साथ पोज़ दिया. फोटो: वरिंदर चावला. -
रविवार शाम को टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी भी साथ में स्पॉट किए गए. फोटो: वरिंदर चावला. -
दिन में दिशा आदित्य ठाकरे के साथ भी दिखाई दीं. फोटो: वरिंदर चावला. -
इस दौरान दिशा ने सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी. फोटो: वरिंदर चावला. -
मोहित मारवाह और अंतरा के साथ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर नज़र आए. फोटो: वरिंदर चावला. -
मलाइका इस दौरान खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: वरिंदर चावला.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement