अनन्या पांडे, शनाया कपूर और कार्तिक आर्यन कुछ इस अंदाज़ में दिखे
                                        
                                        
                                            अनन्या पांडे 'पति-पत्नी और वो' की रीमेक में व्यस्त हैं, शनाया कपूर और कार्तिक आर्यन भी व्यस्त शेड्यूल के दौरान स्पॉट किए गए.
- 
                                               
 
                                                     अनन्या पांडे 'पति-पत्नी और वो' की रीमेक में व्यस्त हैं. वो मुंबई में मंगलवार को एक डांस स्टूडियो के बाहर दिखाई दीं. उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखकर कुछ यूं स्माइल किया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शनाया कपूर अपनी डांस स्किल्स को बेहतर करने में व्यस्त दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     अनन्या पांडे के 'पति-पत्नी और वो' के को-स्टार कार्तिक आर्यन कुछ इस अंदाज़ में दिखे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     एक एड शूट के दौरान विक्की कौशल भी स्पॉट किए गए. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     मीरा राजपूत कुछ यूं स्पॉट की गईं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     जिम सेशन के बाद शाहिद कपूर दिखाई दिए. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     जियोर्जिया एंड्रियानी अपने कुत्ते को टहलाते हुए नज़र आईं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     टाइगर श्रॉफ 'वॉर' के प्रमोशन में व्यस्त दिखे. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     अदिति राव हैदरी बांद्रा में कुछ दोस्तों के साथ दिखाई दीं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     सोहा अली खान मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एक कार्यक्रम में व्यस्त नज़र आईं. फोटो: संतोष नागवेकर 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement