'तुझसे ही है रोशनी', अमिताभ, शूजित और तापसी ने साझा की अपने मन की बातें...
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज के कार्यक्रम के दूसरे सत्र में फिल्म पिंक की टीम ने हिस्सा लिया.
-
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे अमिताभ बच्चन, शूजित सरकार और तापसी पन्नू.
-
फिल्म पिंक में अमिताभ के सह-कलाकार एंड्रिया, कीर्ति और अंगद बेदी.
-
बिगबी ने कहा कि इस फिल्म के दौरान सभी कलाकार कई बार रोए. सभी काफी भावुक हो गए थे. जब से इस विषय को सुना तब से लेकर अब तक भावुकता बनी है.
-
तापसी ने कहा कि कोर्ट में हादसे की शिकार लड़की के साथ जो व्यवहार होता है भी समाज पर सवाल उठाता है. वह उसे रोज दिक्कत झेलनी पड़ती है.
-
इस मौके पर एंड्रिया ने कहा कि महिलाओं को हर जगह ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिलॉन्ग में भी लोगों ने फिल्म को देखा है और मैं उम्मीद करती हूं कि समाज बदलेगा.
तो वहीं शूजित सरकार ने कहा कि कपड़े सभी पहनते हैं, लेकिन आप किस नजर से देखते हैं यह मायने रखता है. मैं क्या दिखाना चाहता हूं. यह मेरे पर निर्भर है. मैंने कैमरा पर्सन को निर्दश साफ दिया था कि कैमरा ऐसा दिखाए कि कुछ भद्दा न लगे. -
कार्यक्रम के दौरान दिपा कर्मकार.
-
रियो पैरालिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली दीपा मलिक के साथ अमिताभ बच्चन.
-
अमिताभ बच्चन ने पहले भी दीपा मलिक की तारीफ में ट्वीट किया है.
-
इस मौके पर दीपा मलिक का मेडल देखते अमिताभ.
-
दीपा कर्मकार से मिलते अमिताभ.
-
दीपा ने अमिताभ के साथ ली सेल्फी.
-
कार्यक्रम के लिए आती तापसी पन्नू.
-
अमिताभ ने कहा कार्यक्रम के दौरान कहा ' जब विषय मेरे पास आया तभी से ऐसे विचार आए ऐसा नहीं है. पहले से ही मेरे विचार महिलाओं के प्रति सम्मान रहा है. मैं पहले से ही महिलाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी होगा वह मरने के बाद बेटे और बेटी में आधा-आधा बंटेगा.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement