ऐश्वर्या के पिता के चौथे में पहुंचे अमिताभ, जया और बेटी अराध्या
ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय के पिता के निधन के बाद मंगलवार दोपहर को उनके लिए चौथे की बैठक रखी गई. ऐश्वर्या के पिता की तबियत पिछले कुछ समय से खराब थी और ऐश्वर्या उनकी सेवा में भी लगी हुई थीं.
-
ऐश्वर्या के पिता के चौथे के इस मौके पर पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. अपने नाना के चौैथे पर अराध्या भी नजर आईं. ऐश के पिता का निधन शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ था.
-
ऐश्वर्या अपनी 5 साल की बेटी अराध्या के साथ नजर आईं.
-
अमिताभ बच्चन इस मौके पर पहुंचे.
-
ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन वहां पहुंचे.
-
ऐश्वर्या की सास जया बच्चन भी यहां आईं.
-
ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय भी इस सभा में शामिल होने पहुंचे.
-
ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय.
Advertisement
Advertisement
Advertisement