LAC पर चीन से तनातनी के बीच पीएम पहुंचे लेह, जवानों से हुए रूबरू, देखें तस्वीरें...

भारत और चीन के बीच जारी तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह का दौरा करने पहुंचे. पीएम ने यहां जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई भी किया. देखें तस्वीरें...

  • पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत भी लेह का दौरा करने पहुंचे हैं.
    पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत भी लेह का दौरा करने पहुंचे हैं.
  • Advertisement
  • सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ''आपका ये हौसला, शौर्य और भारत मां के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है.
    सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ''आपका ये हौसला, शौर्य और भारत मां के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है.
  • पीएम मोदी ने आगे कहा, ''आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं.
    पीएम मोदी ने आगे कहा, ''आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं.
  • उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ''मैं आज अपनी वाणी से आपकी जय बोलता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं.
    उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ''मैं आज अपनी वाणी से आपकी जय बोलता हूं और आपका अभिनंदन करता हूं.
  • Advertisement
  • जवानों से रूबरू होते पीएम मोदी.
    जवानों से रूबरू होते पीएम मोदी.
  • एलएसी पर चीन से तनाव के बीच पीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
    एलएसी पर चीन से तनाव के बीच पीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
  • हाल ही में चीन से हुई मुठभेड़ में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.
    हाल ही में चीन से हुई मुठभेड़ में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.
  • Advertisement
  • इससे पहले सेना प्रमुख नरवणे भी लद्दाख का दौरा करने पहुंचे थे.
    इससे पहले सेना प्रमुख नरवणे भी लद्दाख का दौरा करने पहुंचे थे.
  • नरवणे यहां घायल होने वाले जवानों से मिलते हुए भी नजर आए थे.
    नरवणे यहां घायल होने वाले जवानों से मिलते हुए भी नजर आए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गलवान घाटी संघर्ष में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात भी की. उन्होंने जवानों से कहा कि आपकी वीरता को पूरी दुनिया ने देखा है.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गलवान घाटी संघर्ष में घायल हुए सैनिकों से मुलाकात भी की. उन्होंने जवानों से कहा कि आपकी वीरता को पूरी दुनिया ने देखा है.
  • Advertisement
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जो वीर हमारे बीच नहीं है वो बिना किसी कारण के नहीं हैं। आप सभी ने करारा जवाब दिया.
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जो वीर हमारे बीच नहीं है वो बिना किसी कारण के नहीं हैं। आप सभी ने करारा जवाब दिया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपकी बहादुरी और आप का बहाया गया खून इस देश के युवाओं को प्रेरित करेगा.
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपकी बहादुरी और आप का बहाया गया खून इस देश के युवाओं को प्रेरित करेगा.
  • उन्होंने कहा कि आपके साहस की वजह से पूरी दुनिया ने देख लिया है कि भारत न कभी भी झुका है और न कभी झुकेगा.
    उन्होंने कहा कि आपके साहस की वजह से पूरी दुनिया ने देख लिया है कि भारत न कभी भी झुका है और न कभी झुकेगा.