अमेज़न बैश: माधुरी ने जमकर किया डांस तो सोनाक्षी ने की बाइक की सवारी
                                        
                                        
                                            गुरुवार को, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने 2022 की स्लेट घोषणा करते हुए शो और फिल्मों के 30 से ज़्यादा ओरिजनल और रिटर्निंग टाइटल की घोषणा की.
- 
                                               
 
                                                     एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अमेज़न बैश में परफॉर्म करते हुए अपनी फिल्म ‘माजा मां' का प्रमोशन किया. - 
                                               
 
                                                     लॉन्च इवेंट के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने बाइक के साथ अपने कॉप ड्रामा ‘दहाड़' का प्रमोशन किया. - 
                                               
 
                                                     बैश में अजय देवगन भी कमाल के लग रहे थे. बता दें कि अजय देवगन एफफिल्म्स के साथ अमेज़ॅन का लाइसेंसिंग एसोसिएशन हो चुका है. - 
                                               
 
                                                     वहीं शाहिद कपूर की राज-डीके सीरीज के टाइटल की घोषणा हो गई है, जिसे ‘फर्ज़ी' नाम दिया गया है. - 
                                               
 
                                                     बैश के दौरान करण जौहर की ‘कॉल मी बे' की भी घोषणा की गई. - 
                                               
 
                                                     इवेंट के लिए अभिषेक बच्चन कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. - 
                                               
 
                                                     ‘फर्ज़ी' में विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. - 
                                               
 
                                                     लॉन्च इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की ‘इंडियन पुलिस फोर्स' की भी घोषणा की गई. - 
                                               
 
                                                     तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म ‘जी करदा' का प्रचार किया. इस दौरान वह ब्लू ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. - 
                                               
 
                                                     रेड कलर के आउटफिट में राशी खन्ना अमेज़न पार्टी में शामिल हुईं. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement