आखिर किसे सरप्राइज देने अचानक स्पेन पहुंच गईं आलिया?
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी अजीज दोस्त अकांक्षा रंजन कपूर को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए स्पेन पहुंचीं। ये तस्वीर ने akansharanjankapoor इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
-
आलिया वीकेंड पर अपनी करीबी दोस्त अकांक्षा रंजन कपूर को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए स्पेन के मारबेला पहुंचीं। ये तस्वीर ने akansharanjankapoor इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
-
आलिया का ये लुक बेहद कूल लग रहा है। ये तस्वीर आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
-
आलिया ने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। ये तस्वीर आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
-
आलिया ने अपने दोस्तों के साथ पैंगिया क्लब में खूब मस्ती की। ये तस्वीर अकांक्षा रंजन कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।
-
ब्लैक ड्रेस में आलिया बेहद क्यूट लग रही थीं। यकीनन वह और उनकी दोस्त अकांक्षा इन पलों को कभी नहीं भूलेंगी।
-
ये तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा - 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई'...
Advertisement
Advertisement