जिगरा के 6 पोस्टर, जिनमें दिखेगा आलिया भट्ट और वेदांग रैना का अनदेखा लुक
11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा का टीजर तो चर्चा में है ही. लेकिन पोस्टर खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-
सबसे पहले आलिया भट्ट ने यह पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें उनका चेहरा तो साफ नजर नहीं आया. लेकिन कैप्शन 'तू मेरे प्रोटेक्शन में है' काफी पॉपुलर हुआ.
-
दूसरे पोस्टर में आलिया भट्ट को हाथ में अलग अलग हथियार लिए देखा जा सकता है और कैप्शन में लिखा गया, 'कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है.'
-
तीसरे पोस्टर में आलिया भट्ट के पीछे शेयर की दहाड़ देखी जा सकती है. कैप्शन था, 'दम है... सत्या में दम है!'
-
चौथे में आलिया भट्ट और वेदांग रैना दोनों दिख रहे हैं, जिसके साथ 'एक हजारों में..' कैप्शन था.
-
पांचवा और छठा टीजर शेयर करने से पहले शेयर किया गया, जिसमें आलिया भट्ट का क्रूर लुक देखा जा सकता है.
-
वसन बाला द्वारा डायरेक्ट की गई जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना अहम किरदार में हैं.
Advertisement
Advertisement