मूवी डेट पर निकले अक्षय और ट्विकंल

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बी-टाउन के सबसे बिजी अभिनेता में से एक हैं. सोमवार को उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकलकर पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.

  • सोमवार शाम अक्षय और ट्विंकल को मुंबई के जुहू इलाके स्थित एक पीवीआर के बाहर स्पॉट किया गया.
    सोमवार शाम अक्षय और ट्विंकल को मुंबई के जुहू इलाके स्थित एक पीवीआर के बाहर स्पॉट किया गया.
  • Advertisement
  • इस दौरान ट्विंकल लाइट ब्लू टॉप और सफेद ट्राउजर्स में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
    इस दौरान ट्विंकल लाइट ब्लू टॉप और सफेद ट्राउजर्स में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
  • जबकि अक्षय कुमार कैजुअल आउटफिट में नजर आए.
    जबकि अक्षय कुमार कैजुअल आउटफिट में नजर आए.
  • अक्षय-ट्विंकल के साथ उनके बेटे आरव कुमार भी मौजूद थे. हालांकि, वे मीडिया के कैमरों से बचते दिखे.
    अक्षय-ट्विंकल के साथ उनके बेटे आरव कुमार भी मौजूद थे. हालांकि, वे मीडिया के कैमरों से बचते दिखे.
  • Advertisement
  • अक्षय की फैमिली के अलावा अर्जुन कपूर को भी इसी थिएटर के बाहर देखा गया.
    अक्षय की फैमिली के अलावा अर्जुन कपूर को भी इसी थिएटर के बाहर देखा गया.