कैजुअल ड्रेसिंग: कूल दिखना तो कोई इन 3 'बॉलीवुड हार्टथ्रोब्स' से सीखे...
आप चाहें दुनिया का सबसे बढ़िया आउटफिट क्यों न पहन लें, अगर आपमें उसे कैरी करने की काबिलियत और सही ऐटिट्यूड नहीं है, तो सारी मेहनत बेकार है।
-
अक्षय कुमार मुंबई में मराठी फिल्म 'कौल मनाचा' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे। जींस और जंपर को उन्होंने स्टाइलिश स्लिपर्स के साथ टीम-अप किया। फोटो: वरिंदर चावला
-
अक्षय के साथ उनकी सास और अभिनेत्री डिंपल कपाडिया भी नज़र आईं। फोटो: वरिंदर चावला
-
हाल ही में GQ अवॉर्ड्स में हाफ स्कर्ट पहनकर लोगों को चौंका देने वाले रणवीर सिंह एक बार फिर खास अंदाज़ में नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला
-
रणवीर सिंह ने खास तरह का 'काला चश्मा' पहन लोगों को इंप्रेस किया। फोटो: वरिंदर चावला
-
वहीं, बांद्रा के एक रेस्त्रां में वरुण धवन भी अपने 'केयरफ्री येट स्टाइलिश' लुक में दिखे। फोटो: वरिंदर चावला
-
वरुण धवन के साथ इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल भी मौजूद थीं। फोटो: वरिंदर चावला
-
इससे पहले वरुण ने मुंबई में ही कैंसर पीड़ितों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। फोटो: वरिंदर चावला
Advertisement
Advertisement
Advertisement