अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्‍ना की 'प्रेम कथा'...

अक्षय कुमाार पिछले कुछ समय से अपनी को-स्‍टार भूमि पेडणेकर के साथ काफी नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्‍स में से एक अक्षय खन्‍ना अपनी रीयल लाइफ 'प्रेम कथा' की हीरोइन ट्विंकल खन्‍ना के साथ लंच डेट पर नजर आए.

  • अक्षय और ट्विंकल मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्‍तरां में लंच के लिए गए.
    अक्षय और ट्विंकल मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्‍तरां में लंच के लिए गए.
  • Advertisement
  • अक्षय की पत्‍नी ट्विंकल उनकी आने वाली फिल्‍म 'पेडमैन' की प्रोड्यूसर भी हैं.
    अक्षय की पत्‍नी ट्विंकल उनकी आने वाली फिल्‍म 'पेडमैन' की प्रोड्यूसर भी हैं.
  • वहीं मलाइका अरोड़ा अपने एक्‍स हसबैंड अरबाज खान के साथ एक रेस्‍तरां में नजर आईं. मलाइका और अरबाज का तलाक इसी साल हुआ है.
    वहीं मलाइका अरोड़ा अपने एक्‍स हसबैंड अरबाज खान के साथ एक रेस्‍तरां में नजर आईं. मलाइका और अरबाज का तलाक इसी साल हुआ है.
  • अरबाज खान यहां डेनिम लुक में नजर आए.
    अरबाज खान यहां डेनिम लुक में नजर आए.
  • Advertisement
  • अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी बांद्रा में कुछ ऐसे नजर आए.
    अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी बांद्रा में कुछ ऐसे नजर आए.