10 साल का साथ: सालगिरह मनाने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे ऐश्वर्या और अभिषेक
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को पूरे 10 साल हो गए हैं. इस मौके पर दोनों ही सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने पहुंचे.
-
ऐश्वर्या और अभिषेक दोपहर में अपनी बेटी अराध्या के साथ मुंबई के सिद्धिविनाय मंदिर पहुंचे. -
साल 2007 में 20 अप्रैल को ही ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई थी. -
इस मौके पर ऐश्वार्या सफेद रंग के सूट में नजर आईं. -
अभिषेक ने इस दिन सफेद कुर्ता पजामा और जवाहर जैकेट पहना. -
अराध्या ने भी इस मौके पर एम्ब्रॉयड्री का सूट पहना था जो उसके मम्मी-पापा दोनों से मैच कर रहा था.
Advertisement
Advertisement