कुछ यूं बाहें फैलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार है अहमदाबाद, देखिए शानदार तस्वीरें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद शहर में 22 किलोमीटर के मार्ग के दोनों ओर बने मंचों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए नृत्य समूह और गायक प्रस्तुति देंगे.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं. गुजरात के अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत के लिए बेहद खास इंतज़ाम किए गए हैं.
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं. गुजरात के अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत के लिए बेहद खास इंतज़ाम किए गए हैं.
  • Advertisement
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी होंगे. जेरेड अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं.
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी होंगे. जेरेड अमेरिकी राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार भी हैं.
  • डोनाल्ड ट्रंप का परिवार दो दिवसीय यात्रा पर भारत आया है.
    डोनाल्ड ट्रंप का परिवार दो दिवसीय यात्रा पर भारत आया है.
  • ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद में सुरक्षा बेहद चाकचौबंद है.
    ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद में सुरक्षा बेहद चाकचौबंद है.
  • Advertisement
  • दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, यूएस सीक्रेट सर्विस तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के कर्मियों को इस हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए तैनात किया गया है.
    दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, यूएस सीक्रेट सर्विस तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के कर्मियों को इस हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए तैनात किया गया है.
  • पीएम मोदी ने ट्वीट किया, भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है.
    पीएम मोदी ने ट्वीट किया, भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है.
  • अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे. साबरमती आश्रम के सचिव अमृत मोदी ने कहा कि ट्रंप वहां पर 15 मिनट रहेंगे.
    अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे. साबरमती आश्रम के सचिव अमृत मोदी ने कहा कि ट्रंप वहां पर 15 मिनट रहेंगे.
  • Advertisement
  • वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो भी करेंगे. अहमदाबाद शहर में रोड शो के 22 किलोमीटर के मार्ग के दोनों ओर बने मंचों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए नृत्य समूह और गायक प्रस्तुति देंगे.
    वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो भी करेंगे. अहमदाबाद शहर में रोड शो के 22 किलोमीटर के मार्ग के दोनों ओर बने मंचों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए नृत्य समूह और गायक प्रस्तुति देंगे.
  • रोड शो के मार्ग में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे और वह दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' का भी आज उद्घाटन करेंगे.
    रोड शो के मार्ग में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे और वह दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा' का भी आज उद्घाटन करेंगे.
  • मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
    मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.
  • Advertisement