बर्फबारी के बाद शिमला की खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया, देखिए तस्वीरें
                                        
                                        
                                            सुबह उठकर, खिड़की के बाहर हर जगह बर्फ की चादर लपेटे हुए वादियों का नज़ारा किसे नहीं पसंद और हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोग कुछ ऐसा ही नज़ारा आजकल अनुभव कर रहें हैं.
- 
                                               
 
                                                     शिमला में रविवार को भारी बर्फबारी के बाद मॉल रोड पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई. - 
                                               
 
                                                     रविवार ,23 जनवरी को ताजा बर्फबारी के बाद शिमला में बर्फ ही बर्फ हो गई. - 
                                               
 
                                                     हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी के बीच पैदल यात्री बर्फ से ढकी सड़क पर चलते हुए. - 
                                               
 
                                                     बर्फबारी के बाद बर्फ से ढकी सड़क पर टहलता हुआ एक शख्स. - 
                                               
 
                                                     अब इस बर्फबारी में ट्रैन ट्रैक्स पर किसी फिल्म का सीन दिखाई पड़ती है. - 
                                               
 
                                                     शिमला की बर्फबारी लोग दूर-दूर से देखने आते हैं. यही नज़ारा देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नज़र आ रहें हैं. - 
                                               
 
                                                     शिमला में बर्फ से ढके 'रिज' पर टूरिस्ट. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement