आर्थिक संकट के बाद हिंसा से श्रीलंका में मचा हड़कंप
श्रीलंका जैसा खूबसूरत देश अभी तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. साथ ही में, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे ने भी माहौल को और उथल-पुथल बना दिया है. इस फैसले के बाद श्रीलंका की राजधानी कोलोंबो में हिंसक झड़प देखने को भी मिली है.
-
श्रीलंका में आर्थिक संकट तो तबाही मचा ही रहा है साथ में देश 2 गुटों में बट गया है. एक जो सरकार का अभी भी समर्थन कर रहे हैं और दूसरा जो सरकार के खिलाफ हैं. इनकी झड़प का तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है. फोटो:एएफपी
-
इस उथल-पुथल में कर्फ्यू लगाना एक अहम फैसला रहा है. श्रीलंका में ऐसे माहौल को देखते हुए सेना तैनात भी की गई. फोटो:एएफपी
-
सड़कों पर अफरा-तफरी मची हुई है. इस माहौल को रोकने हेतु पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए और पानी भी बरसाया गया. घायल हुए नागरिकों को पुलिस एम्बुलेंस तक ले जाते हुए. फोटो:एएफपी
-
आपको बता दें कि, श्रीलंका में पुलिस ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. फिर भी लोग पुलिसकर्मियों से ही भिड़ते हुए नज़र आए. फोटो:एएफपी
-
श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के बाहर बैठे हुए प्रदर्शनकारियों और अन्य में झड़प. फोटो:एएफपी
Advertisement
Advertisement