रूस के हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी में कुछ ऐसा है हिंसा का मंज़र, देखें तस्वीरें
शुक्रवार को रूस ने कीव पर मिसाइल से कई हमले किए. कई परिवारों को शेल्टर में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं अधिकारियों ने कीव निवासियों से यूक्रेन की राजधानी को हमले से बचाने के लिए मोलोटोव कॉकटेल तैयार करने को कहा, जिसका काम मेयर के आदेश के बाद से ही शुरू हो चुका है.
-
यूक्रेन के सैनिक यूक्रेन के लुगांस्क क्षेत्र में रूसी बलों का मुकाबला करने के लिए टैंकों पर सवार नज़र आए.
-
यूक्रेनी नेशनल गार्ड के सैनिक कीव के बीचोंबीच मोर्चा संभालते हुए.
-
यह दृश्य इस बात की तस्दीक है कि रूसी सेना ने यूक्रेन पर कई रॉकेट हमले किए हैं.
-
एक महिला ध्वस्त विमान के मलबे को देखती हुई, जो कीव में स्थित एक घर से टकरा गया था.
-
यूक्रेनी महिलाओं और बच्चों को पूर्वी स्लोवाकिया के उबला में यूक्रेन छोड़ने के लिए स्लोवाक-यूक्रेनी सीमा पार करने के बाद देखा गया.
-
हवाई हमले के बाद कीव में शरण लिए हुए लोग.
-
कीव में एक क्षतिग्रस्त रिहायशी इमारत के सामने झूले पर बैठा बच्चा.
-
सेंट्रल कीव छोड़ने वाले लोग हाईवे पर फंसे नज़र आए.
-
एक यूक्रेनी सैनिक खार्किव, यूक्रेन के बाहरी इलाके में युद्ध की स्थिति में मोर्चा संभालते हुए.
-
मिसाइल हमलों से ध्वस्त हुआ एक घर.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement