अफगानिस्तान ने दर्ज की वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत

अफ़ग़ानिस्तान ने जीत के साथ अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी

  • शुक्रवार को लखनऊ में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को सात विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की. फोटो: ANI
    शुक्रवार को लखनऊ में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को सात विकेट से हराकर विश्व कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को महज 179 रन पर आउट कर दिया और लक्ष्य को 31.3 ओवर में हासिल कर लिया. फोटो: ANI
    अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को महज 179 रन पर आउट कर दिया और लक्ष्य को 31.3 ओवर में हासिल कर लिया. फोटो: ANI
  • रहमत शाह और अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्रमशः 54 गेंदों पर 52 और 64 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए. फोटो: ANI
    रहमत शाह और अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने क्रमशः 54 गेंदों पर 52 और 64 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए. फोटो: ANI
  • टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी नेथरलैंड की टीम से सिर्फ साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज़्यादा 58 रन बनाये. मैक्स ओडॉउड (42) और कॉलिन एकरमैन (29) ने भी उपयोगी रन बनाए लेकिन डच टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहीं. फोटो: ANI
    टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी नेथरलैंड की टीम से सिर्फ साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सबसे ज़्यादा 58 रन बनाये. मैक्स ओडॉउड (42) और कॉलिन एकरमैन (29) ने भी उपयोगी रन बनाए लेकिन डच टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहीं. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • अफ़ग़ानिस्तान की ओर से, मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए, नूर अहमद (2/31), मुजीब उर रहमान (1/40) चुनिंदा गेंदबाजों में से थे. फोटो: ANI
    अफ़ग़ानिस्तान की ओर से, मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए, नूर अहमद (2/31), मुजीब उर रहमान (1/40) चुनिंदा गेंदबाजों में से थे. फोटो: ANI