शाहरुख के बेटे अबराम और सलमान के भतीजे ने की जमकर मस्ती
                                        
                                        
                                            शाहरुख खान के बेटे अबराम खान को हाल ही में सलमान खान के भतीजे योहान खान के साथ देखा गया. इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते हुए नजर आए.
- 
                                               
 
                                                     दोनों को मुंबई के ओटर्स क्लब में देखा गया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     अबराम और योहान इस दौरान अपनी-अपनी कार की तरफ जा रहे थे. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     वहीं सैफ अली खान के बेटे तैमूर को घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     तैमूर की बहन इनाया भी इस दौरान वहां मौजूद थीं. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     बहन इनाया के साथ तैमूर का स्टाइलिश अंदाज. फोटो: वरिंदर चावला 
Advertisement
                                                            Advertisement