इन सितारों से शानदार हुई डिजाइनर मनीष मल्हाेत्रा की बर्थडे पार्टी
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने जन्मदिन पर सोमवार को मुंबई में एक शानदार पार्टी दी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
-
खबरें थी की शाहरुख और करण जौहर में थोड़ी दूरियां आ गई हैं लेकिन मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पुराने दोस्तों का यह दोस्ताना काफी साफ देखा गया. मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के साथ शाहरुख खान. -
बॉलीवुड के इस फेमस डिजानर के बर्थडे पार्टी में जूनियर बच्चन और एश्वर्या राय ने हाथों में हाथ डाल कर धमाकेदार एंट्री ली. हमेशा की तरह ऐश इस पार्टी में भी बला की खूबसूरत लग रही थी. -
पाार्टी में बोनी कपूर ने अपनी खूबसूरत पत्नी और सुपरस्टार श्री देवी और दोनों बेटियों, खुशी और जह्नवी के साथ शिरकत की. -
मनीष मल्होत्रा के साथ्ा हाल ही में मालदीव से लौटी कैटरीना कैफ पार्टी में अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गोल्डन कलर के ड्रेस में पहुंची. -
हमेशा की तरह अपनी क्यूट स्माइल के साथ आलिया मनीष मल्होत्रा के डिजानर ड्रेस में पार्टी में आई. -
जल्द ही मां बनने वाली बेबो ब्लैक ड्रेस में पति सैफ के साथ पार्टी में पहुंची. पार्टी में सैफ काफी कैजुअल लुक में दिखाई दिए. -
युवराज और हेजल कीच की शादी में साथ शरीक होने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मनीष की इस बर्थडे पार्टी में साथ में पहुंचे. -
हालांकि विराट फोटो खिंचवाने से बचते रहे लेकिन अनुष्का उन्हें फोटो के लिए खींच ही लायीं. -
सोनम हमेशा से ही अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने इस पार्टी में भी कुछ अलग ट्राई किया. -
हाल ही में 'कॉफी विद करण' में अपने जवाबों से सुर्खियां बटौरने वाली यह जोड़ी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में पहुंची. जहां ट्विंकल खन्ना सफेद ड्रेस में थी तो वहीं अक्षय काफी कैजुअल लुक में दिखे. -
पति साहिल सांगा के साथ पार्टी में पहुंची दिया मिर्जा -
करिश्मा कपूर रॉबर्ट रोड्रिगेज के ब्लेक और गोल्डन कलर के ड्रेस में पहुंची. -
मस्तीभ्ारे मूड में दिखीं जेक्लीन फर्नांडीज -
मलायका और अम्रता अरोड़ा खान, दोनों बहने मनीष मल्होत्रा की इस पार्टी में काफी खूबसूरत लग रही थी. -
एक और बहनों का जोड़ा, सोनम और रिया कपूर. -
बॉलीवुड बहने, शिल्पा और शमिता शेट्टी -
नीता अंबानी खूबसूरत बॉलगाउन में पति मुकेश अंबानी के साथ पार्टी में पहुंची. -
खुबसूरत से ब्लैक ड्रेस में पार्टी में पहुंची सुष्मिता सेन -
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित पति डॉ श्रीराम नेने के साथ आई -
श्रद्धा कपूर ने इस पार्टी के लिए ब्लैक लेसी ड्रेस को चुना. -
परिणिती चोपड़ा ने भी काले रंग को ही पहनने के लिए चुना. -
नी-लेंथ बूट्स के साथ कीर्ति सोमन का लुक काफी जच रहा था. -
पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पहुंची बिपाशा बसु. -
सिंगर कनिका कपूर सिर से लेकर पांव तक सितारों की जगमगाती दिखीं. -
ब्लैक ड्रेस तब्बू पर काफी फब रहा था. -
पति आयुष शर्मा के साथ पहुंची सलमान खान की बहन अर्पिता
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement