रीमा लागू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आमिर खान, ऋषि कपूर...
बॉलीवुड और टीवी की जानीमानी 'मां' और 'सास' बनने वाली एक्ट्रेस रीमा लागू का बीती रात रात 3 बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया.
-
रीमा लागू के अंतिम संस्कार में पहुंचे आमिर और उनकी पत्नी किरण राव. -
काजोल ने रीमा लागू के साथ ये दिल्लगी, प्यार तो होना ही था और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में काम किया. -
ऋषि कपूर ने रीमा को ट्विटर पर भी श्रद्धांजलि दी. -
सोनाली कुलकर्णी और रीमा लागू ने मुंबई कटिंग और मुक्ता जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. -
आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्त भी रीमा को श्रद्धांजलि देने पहुंची. -
टीवी शो नामकरण में रीमा लागू के साथ काम करने वाली बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. -
तन्वी आज़मी अपने पति के साथ यहां पहुंची. -
अंतिम यात्रा के दौरान रीमा लागू की बेटी मृण्मयी... -
श्रीमान श्रीमति में रीमा लागू के साथ काम करने वाले राकेश बेदी भी अंतिम संस्कार में पहुंचे. -
अंतिम संस्कार में पहुंचे अशोक लोखंडे. -
रीमा को अंतिम विदाई देने पहुंचे दीपक काज़िर. -
अंतिम संस्कार में महेश मांजरेकर भी पहुंचे. -
किरण कुमार भी यहां पहुंचे. -
रीमा लागू के साथ काम कर चुके रजा मुराद अंतिम संस्कार में शामिल हुए. -
टीवी शो नामकरण में रीमा लागू के साथ दिखने वाले विराफ पटेल. -
गुड्डी मारुति भी यहां पहुंचीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement