इलियाना, आथिया और कपूर्स के साथ है 'मुबारकां' नाइट...
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, आथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज की मल्टी स्टारर फिल्म 'मुबारकां' रिलीज हो चुकी है और हंसी के ठहाकों से भरी इस कॉमेडी फिल्म को काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आए कई सितारे.
-
इस स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची इलियाना डिक्रूज ब्लैक ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थीं. -
इलियाना की तरह आथिया ने भी इस स्क्रीनिंग के लिए ब्लैक कलर ही चुना लेकिन उन्होंने इसे वाइट के साथ मैच किया. -
इलियाना, आथिया और कपूर्स के साथ है 'मुबारकां' नाइट... -
अक्सर केजुअल स्टाइल में नजर आने वाले अर्जुन इस मौके पर फॉर्मल स्टाइल में नजर आए. -
इस मौके पर नेहा शर्मा डेनिम स्टाइल में नजर आईं. -
आथिया की फिल्म के लिए पापा सुनील शेट्टी भी पहुंचे. -
आथिया का भाई अहान और मां माना भी इस मौके पर पहुंचे. -
दिव्या खोसला इस मौके पर काफी ब्राइट नजर आईं. -
इसी बीच तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'राग देश' की स्क्रीनिंग के लिए ऋतिक रोशन पहुंचे. -
आमिर खान की पत्नी किरण राव यहां नजर आईं. -
'राग देश' में नजर आए कुणाल कपूर और मोहित मारवाह. -
स्क्रीनिंग पर पहुंची श्रुति हसन.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement