एक नज़र सारा अली खान और कियारा आडवाणी के डे आउट लुक पर
एक्ट्रेस सारा अली खान, कियारा आडवाणी, फरहान अख्तर समेत कई सितारों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में देखा गया.
-
जुहू में सारा अली खान ब्लू कलर के कुर्ते में नज़र आईं. -
बांद्रा में कियारा आडवाणी ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद सुंदर लग रही थीं. -
रकुल प्रीत सिंह को बांद्रा में देखा गया. -
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर एक साथ देखा गया. -
शिबानी दांडेकर की छोटी बहन अनुषा भी इस कपल के साथ नज़र आईं. -
यामी गौतम बांद्रा में एक सैलून के बाहर नज़र आईं. -
येलो कलर की पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ व्हाइट टॉप में वाणी कपूर काफी कूल लग रही थीं. -
नेहा धूपिया दोस्तों के साथ लंच डेट के लिए रेड एंड व्हाइट ड्रेस में नज़र आईं. -
नेहा धूपिया ने दोस्तों के साथ पोज़ दिए. -
नील नितिन मुकेश अपने पिता नितिन मुकेश, माता निशि मुकेश, पत्नी रुक्मिणी सहाय और बेटी नूरवी नील मुकेश समेत पूरे परिवार के साथ नज़र आए. -
नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी रुक्मिणी सहाय और बेटी नूरवी नील मुकेश के साथ काफी खुश लग रहे थे. -
जैस्मीन भसीन को व्हाइट को-ऑर्ड सेट में देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement