एक नज़र करीना कपूर-सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा और गौरी खान के डे आउट लुक पर
एक्ट्रेस करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा, गौरी खान समेत कई सितारों को मुंबई में देखा गया.
-
करीना कपूर और सैफ अली खान कैजुअल्स में नज़र आए. करीना ने ग्रे पैंट के साथ ब्लू कलर की ओवरसाइज़ शर्ट पहनी थी, वहीं सैफ ने ब्लू कलर की टी-शर्ट को ब्लैक पजामे के साथ पेयर किया था. -
ब्लू कलर की ड्रेस में गौरी खान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट में मलाइका अरोड़ा क्लासी कूल रही थीं. -
इसके बाद, मलाइका अरोड़ा और गौरी खान को जुहू के एक शोरूम के बाहर साथ देखा गया. -
ब्राउन थाई-हाई स्लिट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
वहीं, गौरी खान रेड बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. -
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को बांद्रा में कार में एक साथ देखा गया. -
‘निकम्मा' की स्टार कास्ट - शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया, अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज' के सेट पर नजर आए. -
पिंक कलर की साड़ी में शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
शनाया कपूर को बांद्रा में ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया. -
शाहिद कपूर को अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज़ ‘द बॉयज़ 3' का प्रमोशन करते हुए देखा गया. -
ब्लू कलर की जींस के साथ ऑरेंज कलर के टॉप में श्रद्धा कपूर अमेज़िंग लग रही थीं. -
पूजा हेगड़े येलो कलर की ब्रालेट और ब्लू टाइट्स में नज़र आईं. -
गोविंदा अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ ‘सुपरस्टार सिंगर 2' के सेट पर नज़र आए. -
बाद में, उन्हें सेट पर चंकी पांडे के साथ देखा गया. -
शमिता शेट्टी बांद्रा में नज़र आईं. -
रिया चक्रवर्ती को बांद्रा में जिम के बाहर देखा गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement