'बद्रीनाथ' वरुण और उनकी 'दुल्हनिया' आलिया के साथ एक मस्तीभरा दिन
आलिया भट्ट और वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रचार में व्यस्त हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी.
-
रविवार को आलिया और वरुण फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई में आयोजित एक फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दोनों के आने से कार्यक्रम में जान आ गई. -
आलिया भट्ट ने ईवेंट के लिए अनिता डोंगरे की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. -
बच्चों के बीच भी काफी फेमस हैं वरुण और आलिया. -
अपनी ड्रेस के साथ ट्विर्ल करती आलिया भट्ट. वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. -
ईवेंट के बाद फोटोग्राफर से बात करते वरुण धवन. -
इस बीच मुंबई के एक रेस कोर्स में इस अंदाज में नजर आईं कंगना रनौत.
Advertisement
Advertisement