जयललिता की आठ अनदेखी तस्वीरें...
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का लगभग ढाई महीने तक चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन रहने बाद सोमवार रात 11:30 बजे निधन हो गया. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) की 68-वर्षीय प्रमुख को रविवार को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. आइए देखते हैं, उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें...
-
जयललिता ने चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई की थी.
-
जयललिता होशियार तथा कुशाग्र छात्रा थीं, और वर्ष 1964 में उन्हें 'बेस्ट आइटगोइंग स्टूडेंट' का पुरस्कार भी मिला था.
-
भविष्य में फिल्म अभिनेत्री तथा राजनेता बनीं जयललिता युवावस्था में काफी अच्छी नर्तकी भी थीं.
-
अपने साथी कलाकारों के साथ जयललिता, एक फिल्म समारोह के दौरान, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री के. कामराज ने की थी.
-
द्रविड़ कषगम के संस्थापक तथा तांताई पेरियार के नाम से मशहूर ईवी रामास्वामी के साथ जयललिता. यही संगठन बाद में दो टुकड़ों - डीएमके तथा एआईएडीएमके - में बंट गया, जो तमिलनाडु की राजनीति में आज तक छाए हुए हैं.
-
चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के साथ जयललिता.
-
एक फिल्म समारोह के दौरान डीएमके के संस्थापक सीएन अन्नादुरई से मेडल ग्रहण करती हुईं जयललिता.
-
अपनी मां संध्या व सह-अभिनेताओं जैमिनी गणेशन, शिवाजी गणेशन, सावित्री, पद्मिनी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री के. कामराज के साथ जयललिता.
Advertisement
Advertisement
Advertisement