युद्ध, शांति और तबाह गाजा, ये तस्वीरें बता रहीं 737 दिन की कहानी
हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता लागू हो चुका है. सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की संसद में कहा, 'आसमान शांत है, बंदूकें शांत हैं, सायरन शांत हैं, और सूरज उस पवित्र भूमि पर उग रहा है जहां आखिरकार शांति है.' लेकिन दो साल तक चले युद्ध में गाजा में फिलिस्तीन के लोगों ने भारी कीमत चुकाई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement