5 टिप्स, जिनसे लंबे समय तक हाथों पर टिकेगी नेल पॉलिश
अधिकतर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके नेल पॉलिश बहुत जल्दी छूट जाती है.
-
अधिकतर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके नेल पॉलिश बहुत जल्दी छूट जाती है. जानें ऐसे 5 टिप्स, जिनसे नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहेगी. -
कभी भी गंदे नाखूनों पर नेल पॉलिश नहीं लगानी चाहिए. नेल पॉलिश लगाने से पहले साबुन, या नेल पेंट रिमूवर से नाखूनों की अच्छे से सफाई कर लें. -
नाखून पर पतली लेयर दो से तीन बार लगाएं. -
नेल पॉलिश लगाने से पहले आप नाखूनों पर बेस कोट जरूर लगाएं. -
नेल पॉलिश लगाने के बाद आप कम से कम 1 घंटे तक पानी वाला कोई काम न करें. -
हमेशा ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी वाली नेल पॉलिश ही चुनें.
Advertisement
Advertisement