अमूल ने अनोखे अंदाज में किया ‘उड़ता पंजाब' का समर्थन!

अमूल ने अनोखे अंदाज में किया ‘उड़ता पंजाब' का समर्थन!

  • सम-सामयिक मुद्दों पर अपने चुभते विज्ञापनों के लिए मशहूर अमूल कोआपरेटिव लिमेटिड ने अपने नए विज्ञापन में फिल्म ‘उड़ता पंजाब' को लेकर विवाद में आए सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी को ‘लड़ता पहलाज' का नाम दिया है। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
    सम-सामयिक मुद्दों पर अपने चुभते विज्ञापनों के लिए मशहूर अमूल कोआपरेटिव लिमेटिड ने अपने नए विज्ञापन में फिल्म ‘उड़ता पंजाब' को लेकर विवाद में आए सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी को ‘लड़ता पहलाज' का नाम दिया है। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
  • Advertisement
  • हास्य अभिनेता तन्मय भट्ट ने लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया। जिस पर अमूल ने भी चुटकी ली है। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
    हास्य अभिनेता तन्मय भट्ट ने लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर पर एक वीडियो पोस्‍ट किया। जिस पर अमूल ने भी चुटकी ली है। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
  • ‘कृष 3' में साथ काम करने के बाद से रितिक रोशन और कंगना राणावत के बीच के रिश्‍ते ही बदल गए। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
    ‘कृष 3' में साथ काम करने के बाद से रितिक रोशन और कंगना राणावत के बीच के रिश्‍ते ही बदल गए। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
  • प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भारत आए थे। रेड कारपेट पर उनके अलावा ऐश्‍वर्य और शाहरुख खान भी नज़र आए। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
    प्रिंस विलियम और केट मिडलटन भारत आए थे। रेड कारपेट पर उनके अलावा ऐश्‍वर्य और शाहरुख खान भी नज़र आए। यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
  • Advertisement
  • सेंसर बोर्ड ने अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म में अनेक दृश्यों में कांट छांट करने की मांग की है। विज्ञापन में कैंची के मार्फत इसी की तरफ इशारा किया गया है। अमूल के ट्विटर पर पेज पर लिखा है कि अमूल टॉपिकल : मादक पदार्थ के खतरे पर बनी फिल्म विवाद में पड़ी।यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।
    सेंसर बोर्ड ने अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म में अनेक दृश्यों में कांट छांट करने की मांग की है। विज्ञापन में कैंची के मार्फत इसी की तरफ इशारा किया गया है। अमूल के ट्विटर पर पेज पर लिखा है कि अमूल टॉपिकल : मादक पदार्थ के खतरे पर बनी फिल्म विवाद में पड़ी।यह फोटो ‘अमूल' ने फेसबुक पर पोस्‍ट की है।