बिग बी #MahaCleanathon में बोले ''हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं...''

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड के महानायक एवं बनेगा स्‍वच्‍छ इंडिया अभियान के एंबेसडर अमिताभ बच्‍चन ने जेजे हॉस्पिटल में सफाई कर स्‍वच्‍छता अभियान में योगदान दिया. इस मौके पर बिग बी ने 5 अहम बातें कही....

Sep 03, 2016 12:22 IST
  • बिग बी  #MahaCleanathon में बोले ''हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं...''
    "हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं, हम यहां स्‍वच्‍छता में अपना योगदान देने आए हैं. ताकि हम एक उदाहरण स्‍थापित कर सकें."
  • Advertisement
  • बिग बी  #MahaCleanathon में बोले ''हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं...''
    "2 अक्‍टूबर को राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छता दिवस में लोग स्‍वच्‍छता के प्रति अपना जितना योगदान दें, वह कम होगा. हमें साफ-सफाई के प्रति अधिक से अधिक अपना योगदान देना होगा."
  • बिग बी  #MahaCleanathon में बोले ''हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं...''
    "जहां आप रहते हैं, उसके दस गज के दायरे को साफ करना शुरू कर दें, तो पूरा शहर साफ हो जाएगा."
  • बिग बी  #MahaCleanathon में बोले ''हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं...''
    "गांववालों द्वारा खुद सरकार से यह कहा जाना चाहिए कि हमारे लिए शौचालय बनवाइए."
  • Advertisement
  • बिग बी  #MahaCleanathon में बोले ''हम यहां केवल भाषण नहीं देने आए हैं...''
    "जो अच्‍छा काम कर रहा है, उसका आदर-सत्‍कार कीजिए, लेकिन जो साफ-सफाई नहीं कर रहा, उसे डांटिए मत, बल्कि स्‍वच्‍छता के लिए प्रेरित क‍िजिए."