शाम की चाय के साथ बनाएं ये 5 झटपट स्नैक्स

शाम की चाय के साथ जब खाने में कुछ टेस्टी होता है तो चाय का स्वाद और भी बढ़ा देता है. लेकिन आपके पास खाना बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है? तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 स्वादिष्ट पार्टी स्टार्टर्स की एक ऐसी लिस्ट जिन्हें 10 मिनट से भी कम समय में बनाया जा सकता है. यकीन मानिए एक बार जब आप ये रेसिपी बनाएंगे तो इसको खाने वाले भी आप से इसकी रेसिपी जरूर पूछेंगे.

Jan 19, 2023 18:15 IST
  • ब्रियोच पिज्जा
    इस रेसिपी के साथ अपने पिज्जा-प्रेमी दोस्तों के लिए एक झटपट नाश्ता तैयार कर सकते हैं. ब्रोच ब्रेड में सब्ज़ियों और सीज़निंग की स्टफिंग की जाती है और इसके ऊपर चीज़ की टॉपिंग इसको और टेस्टी बनाती है.
  • Advertisement
  • चाइनीज पॉकेट
    आलू वाला समोसा तो आपने खूब खाया होगा लेकिन एक बार आप ये चाइनीज पॉकेट भी जरूर ट्राई करिए. सब्जियों, कॉर्न, हरे प्याज और चाइनीज सॉस से भरे ये पॉकेट पार्सल खाने में बहुत ही टेस्टी और ये देसी समोसे को चाइनीज ट्विस्ट देते हैं.
  • चिली सोया नगेट्स
    ये छोटे आकार के नगेट्स किसी पार्टी में परोसने के लिए एक बेहतरीन स्नैक्स हैं. ये कुरकुरे चिली सोया नगेट्स जायके से भरे हुए हैं और बनाने में भी काफी आसान है.
  • बैंगबैंग बटाटा
    बैंगबैंग बटाटा खस्ता और मसालेदार आलू की एक ऐसी रेसिपी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. उबले हुए आलू को मसाले और सूजी के आटे में मिलाकर एक स्वादिष्ट नाश्ता बनाया जाता है.
  • Advertisement
  • पिज़्ज़ा ब्रेड
    पिज्जा ब्रेड रोल को बनाने के लिए आपको बहुत ही कम समय मिलेगा. इस अनोखे ब्रेड रोल में पिज़्ज़ा और कुरकुरे स्नैक्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं जो आपके पिज़्ज़ा को और भी अलग और टेस्टी बना देता है.