तस्वीरों में देखें: जब कोच्चि को मिली पहली मेट्रो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को कोच्चि मेट्रो का पहला चरण समर्पित किया.

Jun 17, 2017 11:43 IST
  • केरल के राज्यपाल पी सदशिवम, मुख्यमंत्री पी विजयन और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू एवं 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन उन लोगों में शामिल रहे जो प्रधानमंत्री के साथ ट्रेन में थे.
    केरल के राज्यपाल पी सदशिवम, मुख्यमंत्री पी विजयन और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू एवं 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन उन लोगों में शामिल रहे जो प्रधानमंत्री के साथ ट्रेन में थे.
  • Advertisement
  • इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर पीएम.
    इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर पीएम.
  • पलारीवोम स्टेशन पर फीता काटने के बाद मोदी ने ट्रेन में सवार होने के पहले मुख्यमंत्री और श्रीधरन से हाथ मिलाया.
    पलारीवोम स्टेशन पर फीता काटने के बाद मोदी ने ट्रेन में सवार होने के पहले मुख्यमंत्री और श्रीधरन से हाथ मिलाया.
  • कोच्चि मेट्रो में लगभग 1,000 महिलाओं और 23 ट्रांसजेंडरों को रोजगार मिलेगा.
    कोच्चि मेट्रो में लगभग 1,000 महिलाओं और 23 ट्रांसजेंडरों को रोजगार मिलेगा.
  • Advertisement
  • पहले चरण में यह अलुवा से पलारीवत्तोम के बीच 13 किमी लंबे मार्ग में मेट्रो चलेगी.
    पहले चरण में यह अलुवा से पलारीवत्तोम के बीच 13 किमी लंबे मार्ग में मेट्रो चलेगी.